मुंबई, 17 अगस्त, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अटलजी को याद करते हुए रो पड़े। उन्होंने बताया अटलजी के प्यार के कारण ही वह पॉलिटिक्स में गए थे।
धर्मेंद्र ने कहा अटलजी के निधन की खबर सुनकर मुझे बड़ा सदमा हुआ। बहुत दुःख की खबर थी। मेरे लिए वह बेहद अजीज थे, मैं बता नहीं सकता कि मैं उनका कितना सम्मान करता था। मैं जब पॉलिटिक्स में भी गया था तो अटलजी के प्यार की वजह से ही गया था, उन्होंने ही मुझे बुलाया था। इस समय मुझे कुछ सूझ नहीं रहा है कि क्या बोलूं। मैं जब भी उनके पास जाता था वह खड़े होकर कहते धर्मेन्दर और फिर मुझे गले लगाते थे। मुझे वह बहुत प्यार करते थे। मैं उनकी कविताएं भी सुनता था। उनसे जुड़ी बातें बयान नहीं कर पाऊंगा।'
धर्मेंद्र ने आगे कहा मैं उनके सामने ज्यादा खुलकर बात नहीं कर पाता था। उनसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्यार करती थी। इसी मोहब्बत के कारण वह पाकिस्तान भी गए थे। पॉलिटिक्स ऐसी चीज है जो मुझे कभी भी समझ ही नहीं आई। अटलजी के अंदर एक खास तरह की कशिश थी, जिससे मैं प्रभावित रहा हूं। अटलजी को लगता था, मैं अच्छा इंसान हूं, इसलिए उन्होंने मुझे पॉलिटिक्स से जोड़ा था।
No comments found. Be a first comment here!