लॉस एंजिलिस,22 सितंबर (वी एन आई)न/न् केवल हॉलीवुड मे बल्कि दुनिया भर मे सेलीब्रेटी सुखी परिवार का आदर्श माने जानी वाली हॉली वुड अभेत्री एंजेलीना जोली और ने अभिनेता ब्रैड पिट की जोड़ी भी टूट गई है.
हॉलीवुड के मशहूर कपल एंजेलीना जोली-ब्रैड पिट जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलीना जोली ने अभिनेता ब्रैड पिट से तलाक लेने की अर्जी दी है। उन्होंने इसका कारण दोनों के बीच ऐसे मतभेद होना बताया जिन्हें लेकर सुलह नहीं हो सकती है।दंपति के करीबी सूत्रों ने कहा कि एंजेलीना बच्चों की देखरेख के पिट के तरीके से नाराज हैं 41 साल की अभिनेत्री ने गत सोमवार को कानूनी दस्तावेज दायर किए और दंपति के छह बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी मांगी। उन्होंने कहा कि पिट बच्चों से समय-समय पर मिल सकते हैं।
. गौरतलब है के समाज सेवा से सक्रिय तौर पर जुड़ी एंजलीना की पति ब्रैड पिट से एक संतान के अलावा दम्पत्ति ने अफ्रीका, वियतनाम और कंबोडिया जैसे देशो से अनाथ बच्चो को गोद लिया है
हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध जोडि़यों में से एक एंजेलीना-पिट ने दस साल के प्रेम संबंधों के बाद अगस्त, 2014 में शादी की थी। जोली की यह तीसरी शादी है। इससे पहले वह शादी के तीन साल बाद 1999 में अभिनेता जॉनी ली मिलर से और शादी के दो साल बाद 2002 में अभिनेता बिली बॉब थॉर्नटन से तलाक ले चुकी हैं। वहीं पिट की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने पांच साल की शादी के बाद 2005 में 'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर ऐनिस्टन से तलाक लिया था।वी एन आई