नई दिल्ली, 09 जनवरी, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पारित होने के बाद भाजपा के भीतर बगावती सुर छिड़ गया हैं। असम में भाजपा प्रवक्ता मेंहदी आलम बोरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया है।
लोकसभा में बीते सोमवार को जब इस बिल को पास किया गया तो असम में भाजपा के प्रवक्ता मेंहदी आलम बोरा ने इसके विरोध में पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष रंजीत कुमार दास को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
मेंहदी आलम बोरा ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करता हूं और मुझे लगता है कि इससे सही अर्थों में असम के लोगों को नुकसान पहुंचेगा। यह बिल असम के लोगों के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को प्रभावित करेगा, लिहाजा इस विधेयक का मै हमेशा से पुरजोर विरोध करता आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में इस बिल के पारित होने के बाद मैं भाजपा से सहमत नहीं हूं, लिहाजा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।
No comments found. Be a first comment here!