शंघाई, 25 दिसंबर, (वीएनआई) दुनियाभर में जहाँ 25 दिसंबर को क्रिसमस की हर तरफ धूम मची हुई है, वहीं चीन में कुछ नेता परंपराओं की दुहाई देकर इसका विरोध कर रहे है।
विरोध के मद्देनज़र चीन के एक शॉपिंग मॉल में क्रिसमस ट्री, लाइट्स और घंटियों की भरमार थी, लेकिन फिर 24 घंटे के अंदर-अदर 27 मंजिला उस मॉल से वे सभी चीजें 'गायब' करवा दी गईं। वहीं मुख्य द्वार से बड़े से टेडी बेयर को भी हटवा दिया गया। चीन के लोग वैसे तो क्रिमसम को सिर्फ शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में देखते हैं, लेकिन वहां की सरकार द्वारा अपनी परंपरा को बढ़ावा देना चाहती है, जिसमें कुछ संस्थाएं उसका साथ दे रही हैं। इसके चलते यह त्योहार वहां खटाई में पड़ता जा रहा है। एक जानकारी के अनुसार, चीन के करीब 4 शहरों के साथ-साथ कुछ और जगहों पर भी क्रिसमस मनाने पर पाबंदियां लगाई गई हैं। हालाँकि चीनियों को क्रिमसम मनाने से रोक कौन रहा है यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह लोग शी जिनपिंग के समर्थक हैं।
No comments found. Be a first comment here!