मुम्बई, 2 सितंबर(वीएनआई) आमिर खान की दिली ख्वाहिश ऋतिक जैसा डांसर बनने की है, अपनी इस ख्वाहिश का इज़हार उन्होने आज अपने ट्वीट्स मे किया.
\"काश, मैं नाचने के मामले में ऋतिक से आधा भी काबिल होता... मुझे \'बैंग बैंग\' का नया गाना सचमुच बेहद पसंद आया...\"
\"...और \'बैंग बैंग\' का ट्रेलर शानदार है... ऋतिक और कैटरीना करोड़ों के लग रहे हैं...\"
\"ऋतिक का गोलियां दागते हुए पानी में से निकलकर आने वाला शॉट बेहद पसंद आया... अब 2 अक्टूबर का इंतजार करना बहुत मुश्किल हो रहा है...\"
गौरतलब है कि ऋतिक और कैटरीना की फिल्म बैंग बैंग 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है