नई दिल्ली, 03 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में रक्षा मंत्रालय ने अपने इंतजामों की पूरी तैयारी कर ली हैं।
रक्षा मंत्रालय ने आज जानकारी देते हुए कहा है कि सेनाएं इस महामारी की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मंत्रालय ने कहा है कि सेनाओं की तरफ से पूरे देश में छह क्वारंटाइन सेंटर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन सेंटर्स पर 1737 लोगों को रखा गया है। वहीं अब तक यहां से 403 लोगों को घर भेजा जा चुका है। जबकि 15 क्वारंटाइन सेंटर्स को स्टैंडबाई रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उनका प्रयोग हो सके।
गौरतलब है दें कि देशभर में कोविड-19 के केसेज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक करीब करीब 2300 मरीज सामने आए हैं और मृतकों को आंकड़ा 50 के पार हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!