नई दिल्ली, 06 अप्रैल, (वीएनआई) देश में तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच तेलंगाना मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।
तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव ने आज बीसीजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए लॉकडाउन को दो हफ्ते बढ़ाने की सलाह दी है। हालांकि इसकी अभी राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर कहा है, लॉकडाउन के अलावा लोगों को बचाने का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए इसे आगे बढ़ाने का फैसला करना चाहिए। बड़े-बड़े देश इसके आगे बेबस हैं, हम यूके से ऊपर तो नहीं हैं।
गौरतलब है तेलंगाना में कोरोना वायरस के अब तक 321 केस सामने आ चुके हैं। जिसमे सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 25 मार्च को प्रधानमंत्री के देशभर में 21 दिन के लिए घोषित लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा।
No comments found. Be a first comment here!