कोलकता 16 जून (साधना अग्रवाल,वी एन आई) सारधा चिट फंड घोटाले में नाम आने के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज 1.19 करोड़ प्रवर्तन निदेशालय को लौटा दिए हैं। . इस मामले से नाम जुड़ने के बाद से बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की परेशानी बढ़ गयी थी और जांच के सिलसिले में मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी और मिथुन को लेन-देन संबंधी दस्तावेज मुहैया न कराने पर समन जारी किया था। इडी सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ में मिथुन चक्रवर्ती ने सारधा से लिये गये रुपये को लौटाने की इच्छा जाहिर की थी. गौरालब है कि मिथुन पर इस समूह से करीब 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा था। वह शारदा समूह की एक मीडिया इकाई के ब्रांड एम्बैसडर थे।उल्लेखनीय है कि 1976 मे फिल्म मृगया के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले मिथुन चक्रवर्ती का आज जन्म दिन भी है आज वे 65 वर्ष के हुए हैं
शारदा ग्रुप की चार कंपनियों का इस्तेमाल तीन स्कीमों के जरिए पैसा इधर-उधर करने में किया गया। ये तीन स्कीम थीं, फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और मंथली इनकम डिपॉजिट। इन स्किमों के जरिये हजारों निवेशकों का पैसा हड़पा गया। तृणमूल के कई नेताओं और सांसदों का नाम इससे जुड़ा है।जब मिथुन से इस घोटाले के मामले में सवाल किए गए तो मिथुन ने जांचकर्ताओं को कहा कि उनके संबंध इस समूह से पूरी तरह प्रोफेशनल थे और उनका इरादा किसी से धोखधड़ी का नहीं था