नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज एम्स में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने पहुंचे।
पूर्व वित्तमंत्री जेटली पिछले सप्ताह से ही एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 9 अगस्त को एम्स ने उनकी सेहत को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया था, उसके बाद से अभी तक एम्स प्रशासन की तरफ से कोई और स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। वहीं इससे पहले पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी एम्स जाकर अरुण जेटली का हाल जाना था।
गौरतलब है अरुण जेटली को सांस लेने में परेशानी हो रही है। जेटली के फेफड़ों में पानी जमा हो रहा है जिसकी वजह से उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों ने उनको वेंटिलेटर पर रखा है। सूत्रों के अनुसार जेटली के फेफड़ों से पानी निकाला जा रहा है लेकिन बार-बार पानी फेफड़ों में जमा हो जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!