मुंबई, 10 जून, (वीएनआई) भारत को 2007 में टी-20 वर्ल्डकप और 2011 में वर्ल्डकप जिताने वाले भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने आज सन्यास का ऐलान किया। उनके सन्यास के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
सुरेश रैना ने लिखा, 'एक युग का अंत। युवी पा आपकी बल्लेबाजी क्षमता, शानदार छक्के, जबरदस्त कैच और जो समय हमने साथ में बिताया वो कई सालों तक मिस किया जाएगा।'
गंभीर ने लिखा, 'प्रिंस युवराज को बेहतरीन करियर के लिए बधाई। आप भारत के सफेद गेंद से खेलने वाले खिलाड़ियों में बेस्ट थे। बीसीसीआई को आपके सम्मान में नंबर 12 की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए।'
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'खिलाड़ी आते-जाते रहेंगे लेकिन युवराज जैसे खिलाड़ी बिरले ही होते हैं। बहुत मुश्किल दौर से गुजरकर भी उन्होंने बीमारी को मात दी, गेंदबाजो को भी मात दी और दिलों को जीत लिया।
मौहम्मद कैफ ने लिखा, 'खेल के इतिहास के सबसे महान मैच विनर्स में से एक, एक योद्धा जो करियर में अनेको मुश्किलों से गुजरकर भी हर बार विजेता बनकर उभरा।
वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी युवराज की तारीफ में कहा है कि उनका करियर उतार-चढ़ाव के दौरे के बीच शानदार रहा। ऋद्धिमान साहा ने भी इस क्षण को एक युग का अंत करार दिया है। उन्होंने कहा है कि युवराज की क्रिकेट यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी। आकाश चोपड़ा ने भी युवराज को सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाजों में एक बताया है। आर पी सिंह ने भी युवराज को बधाई दी।आर पी सिंह ने भी युवराज को बधाई दी। इसके अलावा बीसीसीआई और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी युवराज को बधाई दी।
No comments found. Be a first comment here!