चंडीगढ़, 24 मार्च, (वीएनआई) हरियाणा से लेकर बॉलीवुड तक अपने डांस का जलवा दिखाने वाली सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर अब खुद सपना ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
सपना ने आज एक प्रेस वार्ता में दो टूक कहा कि ना तो वह अभी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और ना ही आगे अभी किसी पार्टी में शामिल होने की उनकी कोई योजना है। हालांकि इस बीच जब पत्रकारों ने प्रियंका गांधी के साथ उनकी तस्वीर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह तस्वीर काफी पुरानी है। साथ ही उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर वह किसी पार्टी को जॉइन करती हैं तो सबसे पहले वह इसकी खबर मीडिया को ही देंगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यह चर्चा सियासी गलियारों में काफी तेज हुई थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। इतना ही नहीं यह भी अटकलें लग रही थीं कि मथुरा से कांग्रेस सपना चौधरी को हेमामालिनी के खिलाफ उतार सकती है।
No comments found. Be a first comment here!