कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा डाला है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की 'लुका छुपी ' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. स्माल टाउनस की जिंदगी पर आधारित 'लुका छुपी' बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में शानदार कमाई कर चुकी है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्टस के मुताबिक, 'लुका छुपी' ने पहल तीन दिन में लगभग 32.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. . फिल्म 'लुका छुपी' ) के डायेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं, जबकि प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं.
पिछले कुछ समय से छोटे शहरों की आम लोगों से जुडी इस तरह की फ़िल्में लोगों को भा रही हैं
No comments found. Be a first comment here!