नयी दिल्ली 28 -09-2017,सुनील कुमार ,वी एन आई
1 लताजी का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ!
लताजी के पूर्वज सोम नाथ मंदिर में भजन गाते थे,जब मुगलों ने मंदिर पर
आक्रमण किया तब ये लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में गोवा के मंगेश गाँव पहुंचे
और तभी से ये लोग मंगेशकर कहलाने लगे
2 लता जी के शुरूआत की एक सफल फिल्म बरसात में लताजी ने 9 हिट गाने गए थे
जो की 3 अलग अलग चरित्रों पर फिल्माए गए थे
3 लताजी के हिट गीत "आयेगा आने वाला"-फिल्म महल के संगीत रिकॉर्ड पर
गायिका का नाम कामिनी (जो की फिल्म की नायिका के चरित्र का नाम था ) लिखा था
पर जब श्रोताओं ने A.I.R - पर फ़ोन कर कर के पता किया तो उन्हें सही नाम बताया गया
4 संगीत के जानकारों के अनुसार लताजी की आवाज most microphone friendly,heroine friendly,intimate voice है है और playback के लिए है most suitable voice है जबकि पुरानी गायिकाओं नूरजहाँ अदि की आवाज महफिलों का अंदाज़ लिए होती थी लताजी की आवाज सुनने वालों से एक अंतरंगता स्थापित कर लेती है
No comments found. Be a first comment here!