लखनऊ, 22 अगस्त, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी उनके लखनऊ स्थित आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी आगवानी की।
गौरतलब है राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का बीती देर रात 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उन्होंने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली।
No comments found. Be a first comment here!