लंदन, 30 जुलाई, (वीएनआई) ईरान के साथ तेल टैंकरों की अदला-बदली करने के विचार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बीते सोमवार को खारिज कर दिया।
विदेश मंत्री राब ने कहा ‘कोई अदला-बदली नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह अदला-बदली के बारे में नहीं है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय विधि व्यवस्था के नियमों को बरकरार रखने के बारे में है। विदेश मंत्री ने कहा कि इसी पर ही हम जोर दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत प्रक्रिया आगे बढ़नी चाहिए।
गौरतलब है कि ब्रिटिश अधिकारियों ने जुलाई के शुरू में ईरान के एक तेल टैंकर को पकड़ लिया था। ब्रिटेन ने आरोप लगाया था कि यह सीरिया पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था। वहीं ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने 19 जुलाई को हरमुज जलडमरूमध्य में ब्रिटेन के झंडे वाले एक टैंकर को पकड़ लिया था।
No comments found. Be a first comment here!