सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 19 -05-2017
रीमा लागू का जन्म 3 फरवरी 1958 को हुआ और वो 18 मई 2017 को इस दुनिया को अलविदा कह गयीं , वे एक सशक्त अभिनेत्री थीं। इन्हें हिन्दी और मराठी सिनेमा में सहायक और माँ के कई किरदार निभाने के कारण जाना जाता है। यह लगभग चार सदी से मराठी मंच पर कार्य कर रही थीं। इन्होंने मराठी धारावाहिक "तुजा मजा जामेना" में मुख्य किरदार निभाया था, इसके अलावा हिन्दी धारावाहिक "श्रीमान श्रीमती" और "तू तू मैं मैं" में भी महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं। इन्हें कई हिन्दी फिल्मों में माँ के किरदार निभाने के कारण जाना जाता है, जिसमें मैंने प्यार किया, आशिक़ी, साजन, हम आपके हैं कौन, रंगीला, वास्तव, कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो और हम साथ साथ हैं आदि है।18 मई को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली !