योगी आदित्यनाथ ने कहा उप्र निवेशकों के लिए बड़ा बाजार

By Shobhna Jain | Posted on 7th Nov 2017 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 7 नवम्बर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उप्र एक बड़ा बाजार है और यहां निवेशकों के लिए अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। 

योगी ने यह भी कहा कि बाहर से आने वाले उद्योगपतियों को यहां बेहतर माहौल देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एचसीएल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह कहा। योगी ने इस मौके पर एचसीएल फाउंडेशन की अनोखी पहल 'समुदाय' का अनावरण किया। इस मौके पर एचसीएल के प्रमुख शिव नाडर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि एचसीएल आईटी सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है। वह उप्र में आने वाले समय में 1500 करोड़ रुपये निवेश करेगी जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। योगी ने कहा कि उप्र के हरदोई में एचसीएल फाउंडेशन की ओर से एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। वहां लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में एचसीएल सहयोग कर रहा है। यह काफी प्रसन्नता की बात है कि एचसीएल उप्र में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। 

योगी ने एचसीएल को आमंत्रित करते हुए कहा कि उप्र सरकार भी स्वच्छता मिशन को लेकर कई योजनाएं चला रही है। इनमें गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने की मुहिम भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा, यह काफी खुशी की बात है कि एचसीएल फाउंडेशन ने अपनी मेहनत से उप्र के 30 गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने में सफलता पाई है। हम इस मंच से एचसीएल को आमंत्रित करते हैं कि वह उप्र सरकार के साथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ाये तो हम खुले में शौच को लेकर अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकेंगे। योगी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अक्टूबर 2018 तक सभी गांव खुले में शौच से मुक्त हो जाएं। इस दिशा में एचसीएल सरकार की मदद कर सकता है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india