पर्थ, 06 मार्च, (वीएनआई) वर्ल्डकप 2015 के 28 वे एकदिवसीय मुकाबले में आज पूल बी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुक़ाबला पर्थ में खेला जा रहा है, वेस्टइंडीज ने कप्तान होल्डर की अर्धशतकीय पारी की 57 बदौलत भारत को जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य दिया।
खेल जब शुरू हुआ तो वर्ल्डकप में भारत और वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट में अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ने और होली के दिन जीत की होली खेलनी के लिए के मैदान में उतरी, भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में जीत के जज़्बे के साथ उत्साहित थी, वहीँ वेस्टइंडीज के लिए यह मुक़ाबला क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए करो या मारो की स्थिति वाला है, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ो के आगे पूरी टीम 183 रन बनाकर ताश के पत्तो की तरह बिखर गई।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और वेस्टइंडीज की शुरुवात बेहद ख़राब रही, पहले पावरप्ले 10 ओवर तक भारत ने 38/4 रन बनाये। मैच के पांचवे ही ओवर में शमी को स्मिथ ने 6 के योग पर विकेट के पीछे आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिला दी थी, उसके बाद सैम्यूल्स रन चुराने के चक्कर में 2 रन पर रनआउट हो गए, क्रिस गेल भी तीन बार जीवनदान मिलने के बाद भी अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और शमी ने 21 रन पर गेल की रेल रोक दी, उसके बाद यादव ने रामदीन की शून्य पर बोल्ड कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दे दिया।
पावरप्ले के बाद वेस्टइंडीज की टीम बिखरती ही नज़र आई पहले सिमन और कार्टर के बीच 32 रन की साझेदारी को मोहित शर्मा ने तोड़ते हुए सिमन को 9 रन पर आउट कर भारत को पांचवी सफलता दिला दी। आश्विन ने कार्टर को 21 रन पर आउट किया और जडेजा ने रसेल को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया था। सैमी और होल्डर के बीच 39 रन की छोटी साझेदारी को शमी ने तोडा और सैमी को २६ के योग पर पवेलियन भेज दिया था। उसक बाद कप्तान होल्डर ने टेलर के साथ 51 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 170 के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन यादव की गेंद पर टेलर 11 के योग पर पवेलियन लौट गए, इसी बीच होल्डर ने 56 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पर आकर लिया था।
अंत में कप्तान होल्डर भी 57 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने और पूरी टीम 44.2 ओवर में 182 रन बनाकर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से शमी ने 3/35, यादव ने 2/42,जडेजा ने 2/27, आश्विन ने 1/38, विकेट लिया।