यरुशलम, 14 जून, (वीएनआई) इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू की जगह नए प्रधानमंत्री बने नफ्ताली बेनेट को दुनियाभर से प्रधानमंत्री बनने की मिल रही बधाई के बीच भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भी नफ्ताली को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हम अगले साल राजनयिक संबंधों के अपग्रेडेशन के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में मैं आपने मिलने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और बेहतर बनाने के लिए काफी उत्सुक हूं।
गौरतलब है कि इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू की 12 साल से चली आ रही सत्ता को कभी उनके करीबी रहे नफ्ताली बेनेट ने खत्म कर दिया है। इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में नफ्ताली बेनेट ने ने रविवार को शपथ ली।