नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, वहीँ कांग्रेस छोड़ आज भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज, गुजरात से रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले, राजस्थान से राजेंद्र गहलोत के नाम का ऐलान किया है। जबकि भाजपा ने महाराष्ट्र और असम की 1-1 सीट को अपने सहयोगी दलों को देते हुए महाराष्ट्र से रामदास अठावले, असम से बुस्वजीत डाइमरी के नाम का ऐलान किया है।
गौरतलब है 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वहीँ मध्य प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक के कारण कांग्रेस के 22 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जबकि कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।
No comments found. Be a first comment here!