चेन्नई, 17 मई (वीएनआई)। दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज राजनीति में आने के सवाल को लेकर कहा कि वह पहले ही इस मामले में अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं।
रजनीकांत ने राजनीति में शामिल होने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा, मैं यही कहना चाहता हूं कि मैं दो दिन पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुका हूं। फिलहाल मेरे पास इस बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं है। वह अपने प्रशंसकों के साथ एक फोटो सत्र के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन द्वारा उन्हें भाजपा में शामिल होने का आमंत्रण दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।अभिनेता ने बीते सोमवार को अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात के बाद कहा था कि अगर वह राजनीति में आए तो बेहद ईमानदारी से काम करेंगे और पैसा कमाने के लिए राजनीति में आने वालों का साथ नहीं देंगे।
रजनीकांत ने चेन्नई में राघवेंद्र मंडपम में अपने प्रशंसकों से कहा था, "ईश्वर ही इस बात का फैसला करते हैं कि हम जिंदगी में क्या करेंगे। फिलहाल वह चाहते हैं कि मैं एक अभिनेता रहूं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। अगर ईश्वर ने चाहा तो भविष्य में मैं राजनीति में प्रवेश करूंगा। अगर मैं राजनीति में गया तो मैं बेहद ईमानदारी से काम करूंगा और पैसे कमाने के लिए राजनीति में आने वालों का साथ नहीं दूंगा। हालांकि रजनीकांत के प्रशंसक चाहते हैं कि वह राजनीति में आएं। उनके एक प्रशंसक ने कहा, अगर रजनीकांत नेता बने तो वह सर्वश्रेष्ठ होंगे। एक अन्य प्रशंसक ने कहा, थलैवा को अपनी पार्टी घोषित कर देनी चाहिए और तमिलनाडु की (राजनीतिक) गंदगी दूर करनी चाहिए। वही तमिलनाडु को बचा सकते हैं और उसे फिर से आगे ले जा सकते हैं।