नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातर बढ़ते संक्रमण से भारत के अलग-अलग राज्यों में लगातार बिगड़ते हालात के बीच बीते एक दिन में 400 से ज्यादा मौत हो गई है, वहीं 15968 नए मामले सामने आए है।
एक जानकारी के अनुसार देश में आज कोरोना वायरस के 15968 नए संक्रमित मामले सामने आए, जिसके बाद देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 456183 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर 465 लोगों की मौत हुई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14476 हो गया है। गौरतलब है एक दिन में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है। जबकि अभी तक कुल 258685 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस फिलहाल 183022 हैं।