नई दिल्ली, 10 जनवरी, (वीएनआई) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बजट देश के कुछ बहुत अमीर लोगों के लिए है।
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर लिखा, मोदी के 'सबसे व्यापक' बजट परामर्श केवल घोर पूंजीवादी दोस्त और अमीरों के लिए रिजर्व है। उनकी किसानों, युवाओं, छात्रों, महिलाओं, सरकारी और पीएसयू कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्ग के हितों में कोई दिलचस्पी नहीं है। राहुल ने ट्वीट सूटबूट बजट हैशटैग के साथ किया है।
गौरतलब है 1 फरवरी को वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी। वहीँ इस साल का बजट पेश होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के बड़े उद्योगपतियों एयर अर्थशास्त्रियो के साथ बैठक की थी। जिसे लेकर राहुल ने मोदी पर निशाना साधा है।
No comments found. Be a first comment here!