मुंबई, 6 जुलाई । 'सुल्तान' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म की रिलीज के एक साल बाद कुछ अनदेखी तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया।
जफर ने ट्वीट किया, "सुल्तान को एक साल, समय तेजी से निकला। कुछ तस्वीरें मिली जो कभी बाहर नहीं आईं। आपके प्यार का शुक्रिया।"
खेल पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने पहलवान का किरदार निभाया था। इसमें अमिथ साध और रणदीप हुड्डा भी शामिल थे।
इन तस्वीरों में से एक में सलमान एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ दौड़ने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तस्वीर में वह एक स्कूटर की सवारी कर रहे है। जफर ने एक और तस्वीर साझा की जिसमें सलमान एक खाट पर लेटे हुए हैं और उनके पास अनुष्का शर्मा बैठी हैं।
पिछले माह 'सुल्तान' ने शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का पुरस्कार जीता था।
जफर फिलहाल सलमान के साथ 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स की यह फिल्म 2012 की ब्लॉकबस्टर 'एक था टाइगर' की सीक्वल है।--आईएएनएस