वॉशिंगटन, 15 फरवरी, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज सुबह ट्वीट कर अपने भारत दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि 24 और 25 फरवरी को वह अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा कि वह भारत जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर खासे उत्साहित हैं। ट्रंप के साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी भारत आ रही हैं। वहीं ट्रंप ने अपनी ट्वीट में फेसबुक को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का भी जिक्र किया है। राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया का पहला पड़ाव अहमदाबाद होगा और उसके बाद दोनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आएंगे।
ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, महान सम्मान, मुझे लगता है। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप नंबर नंबर 1 हैं और नंबर पर दो पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मैं अगले दो हफ्तों में भारत जा रहा हूं। इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।
गौरतलब है पिछले दिनों व्हाइट हाउस की तरफ से ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की गई थी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों नेताओं का मकसद दुनिया के दो बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों को और मजबूत करना है।
No comments found. Be a first comment here!