नई दिल्ली 16 नवंबर (वीएनआई) शतरंज के खिलाड़ी,गांधी, हिना जैसी फिल्मों में अपने यादगार रोल के लिये मशहूर अभिनेता सईद जाफ़री का रविवार को लंदन मे निधन हो गया . वो 86 साल के थे.उनकी मौत की जानकारी उनकी भांजी शाहीन अग्रवाल ने फेसबुक पर दी । थिएटर से अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले जाफ़री ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमे शतरंज के खिलाड़ी, मासूम, गांधी, चश्मे बद्दूर, राम तेरी गंगा मैली, हिना, दिल, दीवाना मस्ताना जैसी फिल्मे भी हैं इसके साथ ही उन्होने द मैन हू वुड बी किंग, ए पैसेज टू इंडिया, द फ़ार पवेलियंस जैसी अंग्रेजी फ़िल्मों में भी काम किया.
पियर्स ब्रोसनन, शॉन कोनरी और माइकल केन जैसे अंतरराष्ट्रीय नाम सईद जाफरी के सह कलाकार रह चुके हैं। वहीं तंदुरी नाइट्स और ज्वेल इन द क्राउन जैसे टीवी शो के लिए भी सईद जाने जाते रहे हैं
सईद जाफ़री ने महात्मा गांधी के जीवन पर बनी रिचर्ड एडिनबरा की ऑस्कर विजेता फ़िल्म 'गांधी' में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका निभाई थी.जाफरी को साल 1978 में आई सत्यजीत रे की फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' में मीर रोशन अली के किरदार के लिए फिल्मफेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था। सईद पहले भारतीय थे जिन्हें 'आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' से नवाज़ा गया था
सईद जाफ़री ्को याद करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान ट्वीट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा है, ''सईद जाफ़री बहुमुखी अभिनेता थे. उनके स्वभाव को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि."
सईद जाफरी का जन्म पंजाब में हुआ था और उन्होंने लंदन के RADA अकादमी में एक्टिंग की शिक्षा प्राप्त की ।वो पिछले काफी समय से लंदन में ही रह रहे थे और हिंदी फ़िल्मों से दूर थे, सईद जाफ़री के परिवार में पत्नी और तीन बेटियाँ मीरा, ज़िया और सकीना ्हैं जो खुद एक अभिनेत्री हैं।