नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई) मोहाली में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक पारी और 222 रनों के अंतर से पहला टेस्ट जीत सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
गौरतलब है सीमित ओवरों की कप्तानी के बाद रोहित शर्मा ने इस सीरीज से पहली बार टेस्ट की कमान संभाली और इस मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल कर अपने कप्तानी करियर की जबरदस्त शुरुआत की है। वहीं इस मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेला, जबकि इस मैच में रविंद्र जडेजा ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बल्ले से नाबाद 175 रनों की पारी खेली, फिर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल समेत कुल 9 विकेट हांसिल किये। इसके साथ ही रविचंद्र आश्विन ने भारत के महान कप्तान कपिल देव के 434 विकेट के आंकड़े को पार कर एक खास उपलब्धि हांसिल की। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 574/8 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी को घोषित कर दिया। भारत के लिये ऋषभ पंत में शानदार 96 रन, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 175* रन और रविचंद्रन अश्विन ने 61 रन का योगदान दिया। इसके आलावा विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में 45 रन और हनुमा विहारी 58 रन बनाये, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 33 रन और मयंक अग्रवाल ने 29 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद श्रीलंका की टीम फॉलो ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 178 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं भारत ने श्रीलंका को 222 रन और एक पारी के अंतर से हरा दिया।
No comments found. Be a first comment here!