नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम के नव नियुक्त बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ के सामने भारतीय टीम में नंबर चार की समस्या को निपटना बड़ी चुनौती है, वहीं विक्रम राठौड़ ने इसे लेकर खास प्लान बनाया है।
कोच राठौड़ ने एकदिवसीय टीम में नंबर चार स्लॉट के अलावा टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग स्लॉट को सुलझाना अपनी पहली प्राथमिकता बताया है। राठौड़ ने बताया ये केवल विश्व कप की बात नहीं है। मीडिल ऑर्डर बेहतर नहीं कर रहा है और निश्चित तौर पर हमको इसे सुलझाना होगा। श्रेयस अय्यर ने पहले अच्छा काम किया है और अब हमारे पास मनीष पांडे भी है। इन दोनों ने भारत ए के साथ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ये ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्षमतावान हैं और इनको लेकर मेरे मन में कोई शक नहीं हैं। ये बस टॉप लेवल पर जाकर चीजों को सही करने का मामला है।
राठौड़ ने आगे टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग स्लॉट पर बात करते हुए कहा, चिंता का दूसरा विषय टेस्ट में ओपनिंग जोड़ी पर है। हमारे पास विकल्प है और हेल्दी प्रतियोगिता है। हमको ऐसे रास्ते तलाश करने हैं जिससे कि खिलाड़ियों में निरंतरता बनाई जा सके। गौरतलब है भारत की एकदिवसीय टीम में लम्बे समय से नंबर चार बल्लेबाजी की समस्या का हल नहीं निकल पाया है, इसी को लेकर पूर्व बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगड़ को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने पंजाब के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को उनके नए नजरिए के चलते टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।
No comments found. Be a first comment here!