अब अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन भी बॉलीवुड में

By Shobhna Jain | Posted on 17th Dec 2015 | मनोरंजन
altimg
मुम्बई 17 दिसंबर (वीएनआई)अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन और सैयामी खेर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 2016मे रिलीज़ होने वाली फिल्म 'मिर्ज़या' से हिन्दी फिल्मो मे अपना डेब्यू करने वाले हैं। मेहरा की फ़िल्म पंजाब के मशहूर मिर्ज़ा और साहिबा की दुखद प्रेम कहानी पर बनी है.फ़िल्म की कहानी और संगीत गुलज़ार का है.मिर्जया' के टीजर की शुरुआत मशहूर गीतकार गुलजार की लिखी हुई लाइन 'आकाश के पार कुछ नहीं, आकाश पे तू .. और मैं' से शुरुआत होती है, फिर हाथ में तीर धनुष लिए हुए और चेहरे पर नकाब डाले हर्षवर्धन कपूर सामने आते हैं और समंदर के पास एक्ट्रेस 'सैयामी खेर' इठलाती नजर आती हैं. फिल्म में हर्षवर्धन एक वॉरियर की लुक में नजर आ रहे हैं. हर्षवर्धन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा है, ''ढाई साल का ख़ून, पसीना और आंसू सब कुछ दिखेगा एक मिनट में.''. मॉडल के तौर पर दिख चुकीं सैयामी खेर पहले तेलुगु फ़िल्म 'रे' में काम कर चुकी हैं और अभिनेत्री तन्वी आज़मी की भतीजी हैं. पापा अनिल कपूर और बहन सोनम कपूर ने फिल्म का लोगो टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपना उत्साह जाहिर किया। अनिल ने लिखा "From master storyteller @RakeyshOmMehra , here's presenting @SaiyamiKher & my Son @HarshKapoor_ in #MirzyaTeaser," बहन सोनम ने लिखा "The #MirzyaTeaser is out! I hope you guys love it as much as I did!! Watch it here!!" इनके अलावा वरुण धवन, करन जौहर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे कई सेलेब्स ने इस टीजर को प्रमोट करते हुए शेयर किया है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india