नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) सुप्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर हो गई है, उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
एक जानकारी के अनुसार उनका इलाज कर रहे निजी अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि वो इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं। बताया जा रहा है उन्हें कोरोना के हल्के लक्ष्ण के साथ भर्ती कराया गया था और उनकी हालत स्थिर है और उनमें आक्सीजन का स्तर सामान्य है।
गौरतलब है कि सलमान खान की आवाज कहे जाने वाले 74 वर्षीय गायक बालासुब्रमण्यम ने तेलुगू, तमिल, कन्नड, हिंदी और मलयालम फिल्मों के लिए काम किया है। वह अब तक चालीस हजार गाने गा चुके हैं, जो गिनीज बुक में रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है।