नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (वीएनआई)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस, ईद मिलाद-उन-नबी पर राष्ट्र को बधाई दी। ईद मिलाद-उन-नबी 12 दिसम्बर को मनाई जाने वाली है। पैगंबर का जन्मदिन इस्लामी महीने रबि-उल-अव्वल की 12वीं तारीख को पड़ता है।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने एक संदेश में कहा, मिलाद-उन-नबी, पैगंबर साहब के जन्मदिन के पवित्र मौके पर मैं अपने भारत और विदेशों में रहने वाले देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। मुखर्जी ने कहा, पवित्र पैगंबर का संदेश विश्व बंधुत्व, करुणा, सहिष्णुता और सर्व कल्याण के लिए प्रेरित करता है। हम सब हजरज मोहम्मद साहब के जीवन और आदर्शो को याद कर मानवता की सेवा के लिए फिर से अपने आप को समर्पित करें।
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने मानवता को विश्व बंधुत्व, करुणा और धर्म का रास्ता दिखाया। अंसारी ने कहा, मैं मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं देशवासियों को देता हूं। पवित्र पैगंबर ने मानवता को विश्व बंधुत्व, करुणा और धर्म का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, पैगंबर का शाश्वत संदेश एक शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में मार्गदर्शन करता रहेगा।