नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) भारत की एमआरएनए तकनीक आधारित वाली कोरोना वैक्सीन HGCO19 को पहले और दूसरे चरण के ह्यून ट्रायल की मंजूरी मिल गई है।
साइंस और टेक्नॉलजी मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि ये भारत में एमआरएनए तकनीक वाली कोविड19 की पहली वैक्सीन है, जिसे ह्यूमन ट्रायल की परमिशन मिली है। भारतीय ड्रग नियामक से वैक्सीन को ट्रायल की अनुमति मिली है। गौरतलब है HGCO19 वैक्सीन को पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स बना रही है। जिसे फेज-1 और 2 के ह्यूमन ट्रायल की परमिशन मिली है। जेनोवा इस वैक्सीन को अमेरिकी कंपनी एचडीटी बायोटेक कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर बना रही है। वहीं देश में कई कोरोना वैक्सीन पर लगातार काम चल रहा है। कई वैक्सीन ने काफी प्रगति भी की है।