रियाद 16 दिसंबर (वीएनआई) आतंकी संगठन आई एस से लड़ने के लिये सऊदी अरब की अगुवाई मे 34 मुस्लिम बहुल देशों के गठबंधन की घोषणा की गयी है,सऊदी अरब के रक्षामंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने एक अहम एलान मे कल आतंकवाद से लड़ने के लिए 34 देशों ने एक नए 'इस्लामी सैन्य गठबंधन' के गठन ्की औपचारिक घोषणा की। हालांकि इस गठबंधन के प्रारूप के बारे मे स्थिती अभी स्पष्ट नही है, लेकिन यह स्पष्ट है गठबंधन में सऊदी अरब का लंबे समय से प्रतिद्वंदी रहा शिया बहुल ईरान शामिल नहीं होगा। गौरतलब है कि सऊदी अरब, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाने के लिए संघर्ष कर रहे विद्रोहियों का समर्थन करता है। बशर ईरान के एक प्रमुख सहयोगी हैं।
सरकारी मीडिया के अनुसार यह गठबंधन राजधानी रियाद स्थित साझा अभियान केंद्र के तहत मिलकर आतंकवाद से संघर्ष करेगा
माना जा रहा है कि चरमपंथीपंथी इस्लामी संगठन इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने के लिए खाड़ी के देशों पर बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच ये गठबंधन बना है.
संयुक्त अरब अमीरात के लड़ाकू विमान यमन में हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं.
सऊदी अरब के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि नया गठबंधन इराक़, सीरिया, लीबिया, मिस्र और अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ेगा.
इस गठबंधन में अफ़ग़ानिस्तान, इराक़ और सीरिया भी शामिल नहीं है.