नई दिल्ली, 10 सितम्बर, (वीएनआई) पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी बंद के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार को हटाने का वक्त जल्द आएगा।
गौरतलब है कांग्रेस ने आज पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भारत बंद बुलाया है। लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के इस बंद में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, एमडीएमके और कई अन्य दल समेत 21 राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है। वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, शरद पवार, जयंत चौधरी और शरद यादव के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार को हटाने का वक्त जल्द आएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जो देशहित में नहीं थे। वहीं कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ईंधन के बढ़ते दाम रोकने में नाकाम रही है।
No comments found. Be a first comment here!