नई दिल्ली, 29 अप्रैल, (वीएनआई) ट्वीटर पर अपनी बात बेबाकी से कहने वाले जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने आज सनी देओल के नामाकंन को लेकर तंज कसा है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, बीकानेर से धर्मेंद्र जी और मथुरा से हेमा जी ने संसद पहुंचकर जैसे हमारा लोकतंत्र मजबूत किया, वैसे ही अपनी अंतिम फिल्म 'भाईसाहब' के बाद गुरदासपुर से लोकतंत्र मजबूत करने के लिए सनी देओल संसद जाने हेतु चुनाव में उतरे हैं। हम और हमारा 'लोकतंत्र' शायद यही डिजर्व भी करते हैं।
गौरतलब है हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल ने गुरदास लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सनी देओल के साथ उनके छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे। गौतलब है वह देओल परिवार के तीसरे सदस्य हैं जो राजनीति के मैदान में उतरे हैं। उनसे पहले उनके पिता धर्मेंद बीकानेर से और हेमा मालिनी मथुरा से सांसद रह चुकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!