नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक महीने से चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच आज केरल विधानसभा में केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया।
मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए एक बात पूरी तरह स्पष्ट है कि अगर किसानों का आंदोलन जारी रहा, तो इससे केरल भी गंभीर रूप से प्रभावित होगा। विजयन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि अगर दूसरे राज्यों से खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बंद होती है तो केरल को भूखा रहना होगा।
गौरतलब है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीते सोमवार को उस वक्त विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी दी, जब केरल सरकार ने दूसरी बार सत्र के लिए अनुमित मांगी। इससे पहले केरल सरकार के पहले प्रस्ताव को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ठुकरा दिया था।