कराची, 23 नवंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान में कराची स्थित चीनी दूतावास के पास जबरदस्त फायरिंग में दो सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की भी खबर है।
एक जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 9:30 बजे कुछ लोग हाथों में हेंड ग्रेनेड और हथियार लिए हुए थे और दूतावास के पास फायरिंग कर रहे थे। चीनी दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की भी खबर है। दो हमलावरों की भी मौत की खबर है। वहीं जियो न्यूज का कहना है कि हमलावर दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जबकि jपुलिस का कहना है कि दो हमलावरों को मार दिया गया है और उनकी सुइसाइड जैकेट भी रिकवर कर ली गई है। दूतावास में और उसके आसपास रेंजर्स ने क्लीयरेंस की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!