संयुक्त राष्ट्र,जिनेवा, 24 अप्रैल (वीएनआई) श्रीलंका में गत रविवार को हुए आठ भीषण आतंकी हमलों में बड़ी तादाद में मासूम बच्चे मारे गये. बच्चों मे बंगलादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना का आठ वर्षीय रिश्तेदार भी शामिल हैं जो अपने पिता के साथ श्री लंका गया था और हमले के वक्त होटल में नाश्ता कर रहा था. संयुक्त राष्ट्र ने को कहा कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन गत रविवार को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों में कम से कम 45 बच्चे शामिल थे.
यूनिसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफ बाउलियर ने जेनेवा में संवाददाताओं से कहा, "कुल 45 बच्चे अबतक मर चुके हैं. जबकि बहुत से बच्चे घायल हैं, और वे अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं." अंदेशा है कि रविवार के हमलों में मारे गए नाबालिगों की संख्या बढ़ सकती है.हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. श्रीलंका में सुरक्षा हालात के मद्देनजर सभी सरकारी स्कूल 29 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं. शिक्षामंत्री अकिला वी. करियावासम ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय भी अगली सूचना तक बंद रहेंगे.
इस हमले केबाद इस के सी सी टी वी रील में देखा गया कि में घुसने से पहले आत्मघाती हमलावर ने एक बच्ची के सिर पर रखा हाथ और आगे बढ गया.युवा हमलावर पीठ के पीछे बेग पेक लादे हुए था, वीडियों मे वह लगातार आगे बढता हुआ चर्च मे बैठते हुए दिख रहा था. खबरों के अनुसार बंगला देश के सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता शेख फजलुल करीम सलीम का नाती जयान चौधरी मारा गया. पहले, बम धमाकों के बाद उसके लापता होने की खबर आयी थी. ईस्टर संडे पर हमले की चपेट में आए कोलंबो के एक होटल के भूतल स्थित रेस्तरां में आठ वर्षीय जयान अपने पिता मोशी उल हक के साथ नाश्ता कर रहा था. फजलुल करीम सलीम प्रधानमंत्री हसीना के रिश्तेदार हैं.
इन धमाकों में 349 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 500 अन्य घायल हुए थे. ढाका ट्रिब्यून की खबर है कि सलीम के भाई शेख फजलुर रहमान मारुफ ने बताया कि जयान का शव बुधवार को वापस ढाका लाया जाएगा. फजलुल करीम सलीम प्रधानमंत्री हसीना के रिश्तेदार हैं. विस्फोटों में अबतक 3५९ लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल हैं. इनमें १३ भारतीय सहित 39 विदेशी हैं.इन हादसों मे ५०० से अधिक लोग घायल हुए.वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!