तिरुपति, 22 दिसम्बर (वीएनआई)। तिरुपति के तिरुमाला में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आज भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के साथ उनकी पत्नी मैत्री विक्रमसिंघे भी थीं।
विक्रमसिंघे दंपति 'वैकुंठम कॉम्प्लेक्स' के रास्ते मंदिर के प्रवेश द्वार पहुंचे और पूजा अर्चना की। दर्शन के बाद रंगनायकुला मंडप में पुजारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और प्रशाद के लड़ऊ और पवित्र जल भेंट किया। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष कृष्णमूर्ति ने प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को प्रसाद के लड़ू और पवित्र जल भेंट दिया। प्रधानमंत्री बीते बुधवार शाम को तिरुपति पहुंचे थे और रात को श्रीकृष्णा रेस्ट हाउस में ठहरे थे। वे १५ घंटे की तिरुपति संक्षिप्त आध्यात्मिक यात्रा पर हैविक्रमसिंघे के साथ श्री लंका के जेल सुधार और धार्मिक मामलों के मंत्री डी.एम. स्वामीनाथन और बुनियादी ढांचा एवं सामाजिक विकास मंत्री पलानी थिगंबरम भी थे