नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब रवाना हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आज रात को रियाद पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे पर दोनों देशों के बीच ऊर्जा, वित्त और तमाम अहम सेक्टर के बीच संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे पर सऊदी के कुछ मंत्री और अहम गणमान्य से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान एफआईआई के विस्तृत सत्र को भी मंगलवार संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान सऊदी के किंग से द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।
गौरतलब है प्रधानमंत्री सऊदी अरब सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के न्योते पर सऊदी अरब जा रहे हैं। इस दौरान सऊदी के प्रिंस अपने देश में रूपे कार्ड को लॉन्च करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम के तीसरे सत्र में भी शिरकत करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!