काठमांडू,21 फरवरी(वी एन आई) भारत ने पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू को सड़क मार्ग से जोड़ने के बाद अब इसे रेल मार्ग से जोड़े जाने मे दिलचस्पी दिखाई है, इसी के तह्त नई दिल्ली और कोलकाता को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की बात है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहा कहा, 'हम काठमांडू को दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक जल्द से जल्द बिछाने की जरूरत है.' रेल मंत्री ने नेपाल बुनियादी ढांचा सम्मेलन 2017 को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम जल्द ये दो रेल ट्रैक बिछा पाते हैं तो इससे नेपाल का भारत के साथ संपर्क बढ़ेगा.' यह सम्मेलन सोमवार को काठमांडू में संपन्न हुआ.
रविवार को भारत ने नेपाल को ढांचागत परियोजनाओं के लिए 34 करोड़ डॉलर का सस्ता कर्ज देने की प्रतिबद्धता जताई थी.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 'नेपाल बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2017' में इस बारे में नेपाल के आयोजना मंत्री रमेश लेखक के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत भारत ने नेपाल में एक पुल परियोजना और 15 सड़क परियोजनाओं के लिए कुल मिलाकर 34 करोड़ डॉलर के रियायती ऋण की प्रतिबद्धता जताई है.