नयी दिल्ली,9 मार्च(सुनीलकुमार/वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 6 आप नेताओ के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से दायर मानहानि मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और श्री केजरीवाल समेत सभी को 7 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का भी आदेश सुनाया गया है. श्री अरुण जेटली ने डीडीसीए मे अनियमितताओ को लेकर केजरीवाल और पांच अन्य आप नेताओ द्वारा उन पर लगाये गये आरोपो के खिलाफ मानहानि का दावा किया था.ये पॉच अन्य नेता है कुमार विशवास, राघव चढ्ढा, संजय सिंह, आशुतोष और दीपक वाजपेयी
इस पेशी के दौरान श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य पांच लोगों को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखना पड़ेगा. कोर्ट मे स्थति स्पष्ट करनी होगी . अगर कोर्ट उनके तर्को से संतुष्ट नहीं होता है तो केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं के लिए बड़ी परेशानी बढ़ जाएगी. ऐसे मामलो मे दो साल तक की सजा हो सकती है.
गौरतलब है कि डीडीसीए (दिल्ली ज़िला क्रिकेट संघ) में फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम के पुनर्निमाण में हुए कथित वित्तीय घोटोलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे. जबकि श्री जेटली ने कहा था कि, डीडीसीए मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है. जेटली ने पटियाला हाउस कोर्ट में केजरीवाल और पांच अन्य के खिलाफ पिछले साल 21 दिसंबर को आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 13 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे हैं. इस दौरान कथित रूप से घोटाले की जांच चल रही है. इसी केस को लेकर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने श्री जेटली पर आरोप लगाये. डीडीसीए मामले को लेकर भाजपा से निलंबित सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी आवाज उठायी है. उन्होंने भी जेटली को कटघरे में खड़ा किया. लगातार जेटली के खिलाफ आरोप लगाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें भाजपा ने निलंबित कर दिया गया है. वी एन आई