मुंबई, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच भाजपा ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री का पद शेयर नहीं किया जाएगा। वहीं शिवसेना लगातार 50:50 फॉर्म्युले पर अड़ी हुई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हमारे पार्टी अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पोस्ट देने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक कोई भी फॉर्म्युला तय नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी। गौरतलब है कि शिवसेना लगातार बीजेपी पर तंज कसते हुए दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। निर्दलीयों को लुभाने की कोशिशें भी जारी हैं। वहीं कल महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।
No comments found. Be a first comment here!