नई दिल्ली, 29 सितंबर (के.सुनील/वीएनआई)भारत का सब से स्वच्छ राज्य का खिताब पाने वाला, सुरम्य, पर्वतीय राज्य सिक्किम अपना दूसरा अंतर राष्ट्रीय फि्ल्म महोत्सव करने जा रहा हैं. आगामी 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वालें इस फिल्म महोत्सव में अनेक ख्याति प्राप्त और पुरस्कार प्राप्त फिल्मकारों की फिल्में प्रदर्शित की जायेगी. इस फिल्म महोत्सव के जरियें राज्य सरकार का प्रयास हैं कि राज्य , देश और दुनिया भर से फिल्म कार यहा की रमणीयता और राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माण के लियें दी जानें वाली सुविधायें और सुविधाओं का लाभ उठायें और इसे फि्ल्म निर्माण के लियें एक आदर्श स्थल के रूप में चुनें.
सिक्किम के सूचना तथा जन संपर्क मंत्री एल एन शर्मा ने आज यहा एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुयें कहा कि सिक्किम का प्रयास हैं कि नयें पुरानें फिल्म कार सभी सिक्किम को फिल्म निर्माण के लियें एक ्बेहद आदर्श खुबसूरत स्थल के रूप के साथ साथ यह भी जानें कि इस राज्य में फिल्म निर्माण के लियें भरपूर सुविधायें राज्य सरकार उपल्ब्ध करा रही हैं. श्री शर्मा ने बताया कि मुख्य मंत्री प्रेम सिंह तामॉग की सिक्किम के लियें फिल्म निर्माण के लियें इसे एक आदर्श स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाने में महत्ता रही हैं. सिक्किम राज्य और पूरें देश व विश्व स्तर के फिल्म कारों के लियें सभी अवश्यक सुविधायें उपल्ब्ध करा्ने के लियें आमंत्रित कर रही हैं.इस अवसर सिक्किम फिल्म संवर्धन बोर्ड की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने इसी सिलसिलें में पिछलें वर्ष ही सिक्किम फिल्म नीति शुरू की थी. संवाददाता सम्मेलन में इस महोत्सव के लियें फिल्म प्रविष्टियॉ आमंत्रित करने की घोषणा की गई. महोत्सव संबंधी पूरी सूचना के लियें इच्छुक इस पर "लॉग इन" कर सकते हैं. www.sikkimfilmboard.org. प्रविष्टियॉ १५ नवंबर तक भेजी जा सकती हैं.
सुश्री शर्मा ने बताया कि फिल्म निर्माण के लियें उन फिल्मों को सब्सिडी दी जायेगी जिन की 75% शूटिंग सिक्किम मे होगी तथा जिस के 50% कलाकार व कर्मी सिक्किम के होंगे.महोत्सव के दौरान फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही फिल्म निर्माताओं और निवेशको के बीच सम्मेलन, तकनीकि विशेषज्ञों के साथ फिल्म कारों के सम्मेलन और विभिन्न सासंकृतिक कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगें. महोत्सव यॉगॉग स्थित सुरम्य ईको फ्रेंडली ग्राम, दक्षिण सिक्किम रमणीय त्सोग्मो झील के तट पर आयोजित किया जायेंगे. इस अवसर पर सूचना और जन संपर्क विभाग में सलाहकार बीरेन्द्र तेमलिंग भी उपस्थित थे. महोत्सव फिल्म संबंधी अनेक वर्गों में विभजित किया जायेगा जिस में फीचर फिल्म, क्षेत्रीय और जन जाति वर्ग लघु फिल्म वीडियों फिल्म शामिल हैं.वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!