शाहजहांपुर, 21 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री मोदी की किसान कल्याण रैली में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के ऊपर तंज कसते हुए कहा देश-दुनिया ने देखा और सुना कि वे पप्पू हैं और पप्पू ही रहेंगे।
गौरतलब है बीते शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव में बहस के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से परोक्ष रुप से कहा था कि मुझे पता है कि आप मुझे पप्पू मानते हो, लेकिन मेरे मन में आपके प्रति कोई नफरत नहीं है। ये पहला मौका था जब राहुल ने खुद को पप्पू कहा। योगी आदित्यनाथ ने आज एक रैली में उनकी यह बात दोहराई।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कल देश की संसद ने वो दृश्य देखा कि कोई व्यक्ति पहले अपने आप को कहा किस रुप में प्रस्तुत करता है। देश-दुनिया ने देखा और सुना कि वे पप्पू हैं और पप्पू ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव भारी बहुमत से गिरने से साफ हो गया है कि 2019 में भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में फिर से गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार बनेगी।
योगी ने आगे कहा कि शाहजहांपुर की धरती क्रांतिकारियों की धरती है, किसानों की धरती है। आजादी के बाद से किसान कभी भी राजनीति का एजेंडा नहीं बने थे, लेकिन ये पहली बार बीजेपी की सरकार में हुआ। किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कई योजनाएं चालू की गई हैं। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 33 लाख किसान विभिन्न प्रकार के गेहूं, धान, दलहन, तिलहन की लागत में दाम बढ़ने से लाभांवित हुए हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को गन्ना मुल्यों के भुगतान कराने में हमारी सरकार सक्षम हुई है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 34 हजार किसानों को गन्ना मुल्य का भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा कि अकेले सीतापुर में 71 हजार गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।
No comments found. Be a first comment here!