नई दिल्ली, 12 सितम्बर (वीएनआई)| भारत दौरे पर आये नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात से भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राजधानी दिल्ली में मुलाकात की। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड भी इस सप्ताह भारत दौरे पर आने वाले हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, एक महत्वपूर्ण दौरे के लिए जमीन तैयार की जा रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात से मुलाकात की।
गौरतलब है नेपाल के प्रधानमंत्री 15 सितंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं। के.पी.शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद प्रचंड अगस्त के प्रारंभ में प्रधानमंत्री बने थे।