चंडीगढ़, 7 नवंबर, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रहे तेल के दामों के बीच हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों कटौती के बाद अब पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपए औरडीजल की कीमतों में 5 रुपए की कटौती की है।
पंजाब की चन्नी कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर दी हैं। राज्य में अब पेट्रोल पर 13.77 फीसदी जबकि डीजल पर 9.92 फीसद वैट लगेगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की भाजपा सरकार में ईंधन के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, पिछले 18 महीनों में तेल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं, लेकिन अब सरकार ने जनता को राहत देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी मूल्य कम किया है, लेकिन केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी घटाई है, जिसका एक हिस्सा पंजाब को भी मिलता है। इससे पंजाब का भी घाटा होगा।