नई दिल्ली, 15 जनवरी (वीएनआई)| क्रिकेट से राजनीती का सफर तय करने वाले पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू आज कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए। राहुल ने अपने निवास स्थान पर सिद्धू का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले सिद्धू की पत्नी भी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सिद्धू का स्वागत करती है और पार्टी में खुली विचारधारा के लोगों को लाने के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त करती है।