नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 6 महीनों में दिल्ली सरकार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच कर जाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने तय किया है कि दिल्ली में साल 2024 तक 25% नए वाहन इलेक्ट्रिक होने चाहिए। उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली में अब 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली में 6 हजार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं और इन वाहनों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी गई है। इसके आलावा उन्होंने दिल्ली में स्थित कंपनियों से अपने क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन बनाने का भी निवेदन किया। साथ ही उन्होंने दिल्ली के सिनेमा हॉल, मॉल से भी अपने पार्किंग एरिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का निवेदन किया। उन्होंने आगे खास तौर पर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप जब भी अपनी पहली गाड़ी खरीदें वह इलेक्ट्रिक होनी चाहिए।