ऑकलैंड, 24 मार्च, (वीएनआई) वर्ल्डकप 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में आज न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है, दक्षिण अफ्रीका ने डुप्लेशि 82 और कप्तान डिविलियर्स 65 की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड को डकवर्ड लुईस नियम के अनुसार जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य दिया।
खेल जब शुरू हुआ तो न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें सेमीफाइनल राउंड में दर्शको के उत्साह के बीच पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी, दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने शुरुवाती झटको के बाद न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ो की जमकर खबर लेते हुए कप्तान डिविलियर्स और डुप्लेशी ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए न्यूज़ीलैंड को 298 का विशाल लक्ष्य दिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और दक्षिण ने धीमी शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 39/2 रन बना लिए थे। बोल्ट ने अपनी रफ़्तार के कहर से मैच के चौथे ओवर में पहले अमला को 10 के योग पर बोल्ड आउट किया फिर 8 वे ओवर में डी कॉक को 14 रन पर सच आउट करवाकर दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका दे दिया था। पावरप्ले के बाद डुप्लेशी और रोसोव के बीच तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी को कोरी एंडरसन ने तोड़कर रोसाव को 39 रन पर पवेलियन भेज न्यूज़ीलैंड को तीसरी सफलता दिलवाई।
उसके बाद बारिश से बाधित इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान डिविलियर्स के नाबाद 65, डुप्लेशी के 82 और मिलर के तूफानी 49 रन की बदौलत 43 ओवर में 281/5 रन बनाये। चौथे विकेट के लिए डिविलियर्स और डुप्लेशी ने 103 रन जोड़े और पांचवे विकेट के लिए कप्तान डिविलियर्स और मिलर के बीच 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। कोरी एंडरसन ने डुप्लेशी और मिलर का विकेट लिया।
डकवर्ड लुईस नियम के अनुसार न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 298 रन का लक्ष्य दिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से कोरी एंडरसन ने 3/72, और बोल्ट ने 2/53, विकेट लिया।